👉 वर्ष 2022 में गृह मंत्रालय ने जारी किया था आदेश, शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा।

👉 फील्ड में काम करने वाले दरोगा, मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी को 2000 रुपए मोबाइल सिम भत्ता के साथ 500 रुपए बाइक पेट्रोल भत्ता देने का जारी हुआ था आदेश।

👉जनपद में लगभग 2500 दरोगा, मुख्य आरक्षी तथा आरक्षियों को इसका नहीं मिल रहा लाभ ?

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गृह सचिव द्वारा जारी शासनादेश का फतेहपुर जनपद में अनुपालन नहीं किया जा रहा है जिसके चलते दरोगाओं के साथ मुख्य आरक्षियों एवं आरक्षियों को लाभ नहीं मिल रहा है। दो वर्षों से दरोगाओं एवं सिपाहियों को मिलने वाला भत्ता आखिर जा कहां रहा है। इनके हक में कौन डांका डाल रहा है। यह स्थानीय बाबुओं की गलती है या कुछ और बात है। इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए कि इनको मिलने वाला भत्ता किस फाइल में दबा है या दबा दिया गया है। स्थानीय अधिकारी को इसकी जांच करवानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here