कोतवाली रुदौली/अयोध्या
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी नाजिया बानो निवास मोहल्ला कटरा थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या की रहने वाली हूं मेरे पिता मोहम्मद फारूक उम्र करीब 44 वर्ष मेरे पिता पप्पू टेंट हाउस मोहल्ला कटरा में रुदौली रेछघाट रोड के किनारे अंडे का ठेला लगाकर जीवन यापन करते हैं रात के लगभग 10:00 बजे जब मेरे पिता अंडे का ठेला उस स्थान पर लगाए हुए थे साथ ही मेरा छोटा भाई फिरोज था तथा तमाम लोग मौजूद थे उसी समय बारामती गौशाला की तरफ से तेज रफ्तार व लापरवाही से वहां से गोजर रहे वाहन ने आकर मेरे पिता को ठोकर मारकर दबा दिया वहां मौजूद तमाम लोगों ने देखा जिसे मेरे पिता की मौके पर मृत्यु हो गई लकीन वहां पर मौजूद लोग मेरे पिता को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया अतः मेरी प्रथम रिपोर्ट दर्ज कर उन लोगो के उपर मुकदमा कर उस चालक के विरुद्ध कार्यवाही करे और उस चालक को दंडित करने