थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद आफताब निवास नौगडा राठहवेली फैजाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या का मूल निवासी हूं मैं टेलर सोहल जिनकी दुकान इमामबाड़े के पास है उनको कपड़ा सिलने के लिए दिया था टेलर ने बताया कि 22 दिसंबर को कपड़े सिलकर मिल जाएंगे जब मैं कपड़ा लेने गया तो मैंने अपने कपड़े मागे तो मेरे कपड़े नहीं सिले थे बोला कि एक-दो दिन में ले जाना फिर मैं कपड़ा लेने गया तो मैने सिले हुए कपड़े को नापने के लिए कहा तो टेलर सोहेल पहले तो आनाकानी किया फिर जब मैं नापने लगा तो साथ में खड़े अरबाज ने धमकी देते हुए मेरी पिताजी को धक्का दे दिया जब मैंने मना किया तो सोहेल ,अरबाज और दो अन्य नाम चीन अज्ञात लोगों ने गाली गलौज देते हुए मेरे सिर पे ईट से मार दिया जिससे मेरे सिर में चोट लग गई और काफी खून निकलने लगा दुकान के आसपास के लोगों ने बीच बचाव कराया जब मैने 112 नंबर को कॉल किया मौके पर पुलिस पहुंची तब तक वे लोग भाग गए थे अतः मेरी रिपोर्ट लिखकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here