असोथर/फतेहपुर
तीन बच्चों कि मां पति का घर छोड़कर प्रेमी के साथ चली गयी तो परेशान पति पत्नी को लिवाने आशिक के घर पहुंच गया वहां पर पत्नी ने अपशब्द बोलकर पति के साथ रहने से मना कर दिया जिससे आहत होकर शटरिंग कारीगर ने घर में फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया
पुलिस ने शाव कों क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
असोथर क्षेत्र के गांव कुसुंभी निवास पुन्नी पासी के पंच पुत्र सुनील सुशील कल्लू ननका अवधेश सभी अलग अलग रहते हैं अवधेश कुमार की पत्नी निराश देवी 15 दिन पहले दो बच्चे राज 9 वर्ष रिया 7 वर्ष,को घर में छोड़कर छोटे बच्चे ऋषभ को लेकर पड़ोसी गांव घघौली के रहने वाले दूर के रिश्तेदार श्यामू के साथ रात में चली गई थी जिसकी शिकायत थाने में मृतक ने किया था और पत्नी वियोग में परेशान रहता था काफी खोजबीन के बाद जानकारी हुई कि शहर के लोधीगंज इलाके में निराशा शयामू के साथ किराए के मकान में रहती हैं तो मंगलवार को अवधेश लोधीगंज गया और पत्नी को घर चलने के लिए कहा तो वह उसके साथ रहने से मना कर दिया और अपशब्द बोलकरअपमानित किया जिससे क्षुब्ध होकर अवधेश उम्र करीब 30 वर्ष घर आकर रात में बल्ली के सहारे प्लास्टिक कि रस्सी से नीचे बाल्टी रखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया मृतक अवधेश के कमरे में एक डायरी पडी थी जिसमें लिखा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार निराश और श्यामू है
सुबह 10 बजे तक जब दरवाजा नहीं खुला तो मृतक कि पुत्री रिया और पुत्र राज घर के अंदर गए तो पिता को लटका देखकर रोने लगे तब तक गांव के तमाम लोग वहां आगए सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बुधवार को पोस्टमार्टम नहीं हो पाया परिजनों के अनुसार 12 साल पहले अवधेश घनघौल निवासी अनुसूचित जाति गैर बिरादरी की लड़की से लव मैरिज किया था दोनों परिवारों के बीच काफी तनाव था जिसकी वजह से अवधेश निराशा को लेकर 4 साल तक बाहर रहा इसके बाद कुसुंभी में आकर रहने लगा आर्थिक तंगी की वजह से निराशा अवधेश का साथ छोड़ कर अपनी बिरादरी के लड़के के साथ चली गई थी मृतक की माता रामसखी और बच्चों का हाल बेहाल है
थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि पीएम के लिए शव भेज दिया गया है कोई तहरीर नहीं मिली है फिर भी जांच पड़ताल जारी है ।