फतेहपुर जिला पोषण समिति एवं कनवर्जेस विभागो की समीक्षा की बैठक गांधी सभागार कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप बच्चो और गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओ , किशोरियों के पोषण स्तर में सुधार लाने के साथ ही परस्पर निगरानी की जाय और समय से पुष्टाहार का वितरण व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराए। महिलाओ, बच्चों व किशोरियों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता के लिए जागरूक करे। कुपोषित/ मैम, सैम बच्चों का चिन्हकन करके नियमित सुविधा उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य में सुधार लाने के साथ ही ई-कवच पोर्टल में फीड भी कराया जाय ताकि उन बच्चों की परस्पर निगरानी किया जा सके। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियो को दी गई सुविधाओ को शत प्रतिशत फीड करना सुनिश्चित करें। जिन ब्लॉको से पोषण ट्रैकर में फीडिंग का प्रतिशत कम है उनको स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। उन्होनें कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जो कार्य किए जा रहे है उसकी चेकलिस्ट बनाकर उनके कार्यों की जांच करे और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ सप्ताह में एक बार बैठक अवश्य करे। बी0एच0एन0डी0 दिवस की निगरानी करे साथ बी0एच0एन0डी0 दिवस में उपयोग होने वाले उपकरणों की उपलब्धता की रिपोर्ट से अवगत कराए। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में सैम बच्चों को अवश्य बुलाया जाय, हीमोग्लोबिन टेस्ट के हर हाल में कराया जाय, 06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को आयरन शिरप वितरण करना सुनिश्चित करे। आगनबाड़ी , आशाबहुये,महिलाओं को सही पोषण के लिए जागरूक करें ताकि उनका व उनके बच्चों का स्वास्थ्य सही रहे। आशा,आँगनवाडी कार्यकत्री आपस मे समन्वय बनाकर महिलाओं को जागरूक करके लाभन्वित करे और बेहतर स्वास्थ्य दे। उन्होनें कहा की आधार के फीडिंग और सीडिंग के कार्य में तेजी लाई जाय। पोषण से सम्बंधित सभी बिन्दुओ में बिंदुवार समीक्षा की गयी और पिछले बैठक कार्यवाही की पुष्टि की।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त स्वताःरोजगार, सी0डी0पी0ओ0 गण सहित अन्य सम्बंधितगण उपस्थित रहे।