• सपा के घोषणा पत्र को जन-जन तक पहुंचाने के दिए टिप्स
    बैठक में भाग लेते मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा।
    फतेहपुर। विधानसभा चुनाव के तहत जिले में आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान में समाजवादी पार्टी को फतह दिलाए जाने के उद्देश्य से शनिवार मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों की क्लास ली। उन्होने बैठक में नदारत रहने वाले विधानसभा अध्यक्षों को जहां फटकार लगाई वहीं सपा के घोषणा पत्र को जन-जन तक पहुंचाने के टिप्स दिए।

शादीपुर स्थित समाजवदी पार्टी के जिला कार्यालय में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, युवजन सभा, लोहिया वाहिनी व छात्र सभा के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने शिरकत की। बैठक में फ्रंटल संगठनों के कई विधानसभा अध्यक्ष नदारत रहे। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि पदाधिकारियों की हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधानसभा चुनाव को फतह करने के लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अब आलस को त्याग दें। बैठक के दौरान उन्होने फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों की क्लास ली। सभी ने चुनाव को फतह करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। तत्पश्चात उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। जिसमें तीन सौ यूनिट फ्री बिजली, मासिक पेंशन, लैपटाप, वर्ष 2014 के पूर्व के कर्मचारियों की पेंशन बहाली सहित अन्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के टिप्स दिए। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पदाधिकारी व कार्यकर्ता अधिक ध्यान दें। कोरोनाकाल के दौरान भीड़-भाड़ से बचें और डोर-टू-डोर पांच-पांच कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को सपा की योजनाएं गिनाने का काम करें। जिससे सभी विधानसभाओं में सपा का परचम फहराया जा सके। बैठक में युवजन सभा जिलाध्यक्ष राजू कुर्मी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष अमित मौर्या, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मो. आजम खां, छात्र सभा जिलाध्यक्ष परवेज आलम समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here