खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित एक पीड़ित ने मोहल्ले के व्यक्ति पर मार पीट व पूरे परिवार को जान से मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयचंद्र पुत्र छेदडू पासवान निवासी वार्ड नंबर 13 सरोजिनी नगर तकिया ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मैं 11.30 बजे घर के बाहर बैठा था तभी मोहल्ले का ही गुलफाम पुत्र लुकमान व उसका भाई आए और मुझे व मेरी पत्नी ज्ञानमती को भी जातिसूचक शब्दों से संबोधित कर गाली गलौज करने लगा जिस पर मेरी पत्नी ने गाली देने से मना किया तो ये लोग पहले से ही लोहे की पाइप लिए थे जिससे दोनों भाइयों ने मुझे व मेरी पत्नी को घर में घुसकर मारा पीटा इस दौरान बीच बचाव में आई मेरी मां दुलारी और भाई चंदन को भी लोहे की पाइप से मारा है जिससे मेरा सर फट गया है और मेरी मां के हाथ और पत्नी के हाथ व पैर में गंभीर चोटे आई है गुलफाम ने मारते हुए कह रहा था कि तुम पासी हो होश में रहो यदि इसकी शिकायत कही भी किया तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा इस संबंध में थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद से मोबाइल द्वारा बात करने कि कोशिश गयी लेकिन फोन नहीं उठा