डंपर को कल्याणपुर थाना तथा ट्रैक्टर ट्राली को औंग थाने में खड़ा कराया गया
नायब तहसीलदार ने खनन विभाग को किया सूचित
फतेहपुर
नायब तहसीलदार ने दो अलग-अलग स्थान से मिट्टी से भरे एक डंपर तथा ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया दोनों वाहनों से मिट्टी का खनन किया जा रहा था नायब तहसीलदार ने दोनों वाहनों को अलग-अलग थाने में खड़ा कराया और मामले की सूचना खनन विभाग को दे दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात को नायब तहसीलदार अमरीश कुमार सिंह ने थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के पास मिट्टी से भरे एक डंपर को रात को पकड़ लिया नायब तहसीलदार ने डंपर को थाना कल्याणपुर परिसर में खड़ा कराया और मामले की सूचना खनन विभाग को दे दी। तो वहीं नायब तहसीलदार ने औंग थाना क्षेत्र के खदरा करचलपुर मार्ग में मिट्टी से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया रात में पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली को औंग थाना परिसर में खड़ा कराया गया इस मामले में नायब तहसीलदार अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि दो अलग-अलग स्थान में डंपर और ट्रैक्टर ट्राली में रात में मिट्टी लदी थी मिट्टी का खनन करके लाया गया था दोने वाहन पकड़े गए हैं दोनों वाहनों को अलग-अलग थाना परिसर में खड़ा कराया गया है मामले की सूचना खनन विभाग को दे दी गई है।
प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो फतेहपुर