थाना क्षेत्र के निवासी अमन कुरैशी निवास बेगमगंज मकबरा थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या का रहने वाला हूं आज समय करीब 4:00 बजे शाम को मैं अपनी पत्नी शरुमा बानो के साथ अपनी मोटरसाइकिल अपाची से स्टेट बैंक आफ इंडिया ब्रांच चौक बजाजा से ₹500000 रुपए निकालकर कचहरी बैनामा लेने के लिए जा रहे थे हम लोग रोडवेज बस अड्डे के आगे पहुंचे तो पीछे से दो लोग पल्सर बाइक से आए और मेरी पत्नी के हाथ से पैसे वाला बैग बलपूर्वक भय में डालकर छीन कर भाग गए उसे बैग में उपरोक्त 50 लाख रुपए के अलावा 50,000 तथा दो पासबुक व चेक बुक बैंक की और मेरी पत्नी का मोबाइल पड़ा था दोनों अपराधी शहादगंज की तरफ भागे अतःमेरी रिपोर्ट लिखकर उचित कार्रवाई करें और उन चोरों को पकड़ कर मेरे पैसे और मेरा सारा सामान वापस दिलाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here