बिग ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर

🔥

👉 मां और बेटी गंभीर रूप से हुई घायल

💫 अभी ताजा मामला है हथगाम थाना क्षेत्र के गंगारामपुर गांव का जहां दो पक्षों में जमकर लाठियां और कुल्हाड़ी चल गए जिसमें मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में दोनों पक्षों का मेडिकल कराया वहीं पीड़ित पक्ष में विमला देवी पुत्री स्वर्गीय रजऊ 19 वर्ष ने बताया कि गांव की ही रहने वाली महिला रीता देवी अपने घर के भीतर अवैध शराब बनाकर बेचने का कारोबार करती है उसके दरवाजे अगर पड़ोस का कोई बच्चा पहुंच जाए गाली गलौज करती थी जिसके चलते मेरी छोटी बहन प्रभादेवी उम्र 9 वर्ष खेलते खेलते रीता के दरवाजे पहुंच गई उसने प्रभा देवी को गाली गलौज करने लगी विरोध करने पर रीता देवी के पति जुगराज और उनके लड़के भी आ गए और मुझे और मेरी मां को घर से घसीट कर लाठी डंडे और कुलहाड़ियों से जमकर मारा वही पीड़ित ने थाना पुलिस पर आरोपी के ऊपर हल्की धारा लगाकर आरोपी को बचाने का आरोप भी लगाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here