खखरेरू फतेहपुर सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल हर घर जल जिससे हर घर में जल पहुंच सके लेकिन ठेकेदार सरकार की इस योजना को पलीता लगाने में जुटे हैं नगर पंचायत खखरेरू में लगभग 1 वर्ष से पानी टंकी का निर्माण बन्द रहा पड़ा था लोगो की शिकायत पर जल निगम के एसडीओ आरसी भदोरिया ने नगर पंचायत खखरेरू में जल्द पानी टंकी के निर्माण व चंद्रशेखर आजाद नगर (चचीडा) में पानी टंकी निर्माण का निरीक्षण करके सभी गांव में पाइपलाइन बिछाने के कार्य हेतु ठेकेदार को निर्देशित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here