जानकारी के अनुसार कुसुम्भी गांव निवासी धुन्नी पासवान का पुत्र अवधेश ने शनिवार की देर रात घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। आज सुबह जब दरवाजा खोलकर देखा गया तो अवधेश का शव फांसी पर लटका मिला। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का पडोसी जीतू ने बताया अवधेश ने अपनी पत्नी निराशा देवी के कारण घटना को अंजाम दिया। तेरह दिन पूर्व वह अपने तीन वर्षीय पुत्र ऋषभ को लेकर प्रेमी संग रफू चक्कर हो गयी। जबकि आठ वर्षीय राज व छः वर्षीय पुत्री रिया अपने पिता के साथ ही थे। पडोसी का कहना है कि जब वह अपने प्रेमी श्यामू उर्फ प्रदीप रैदास के साथ भागी थी। कई दिन ढूंढने पर न मिली तो हार कर अवधेश ने मौत को गले लिया।
सडक हादसों में दो घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अर्न्तगत हुये सडक हादसों के दौरान दो लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के औरेई गांव निवासी सोहन लाल 30 वर्षीय पुत्र रामप्रकाश बाइक से किसी काम से जा रहा था। जब वह खागा कस्बा के एनएच 2 में पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार हथगाम थाना क्षेत्र के लाडलेपुर गांव निवासी जफर हुसैन का 50 वर्षीय पुत्र जावेद जो विक्रम चालक है घर से वह विक्रम लेकर जा रहा था। तभी समेरहटा रोड पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिडन्त हो गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया।
छत से गिरकर बालक घायल
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली के मोहल्ला लोहारी में बुधवार की सुबह खेलते समय छत से गिर कर छः वर्षीय बालक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी लगाया गया। जहां चिकित्सीय उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कस्बा के लोहारी मोहल्ला निवासी गुड्डू का पुत्र हुसैन आज सुबह छत पर किसी काम से गया था। तभी अचनाक पैर फिसल जाने से नीचे गिर पडा जिससे घायल हो गया। परिजन उसे उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी लाये। जहां चिकित्सीय उपचार के बाद डाक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जिसे घर वाले सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जलते अलाव में गिरकर युवती झुलसी
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम हरगनपुर में बुधवार की सुबह घर के सामने अलाव ताप रही 24 वर्षीय युवती को अचानक मिर्गी का दौरा पडने पर अलाव में जा गिरी जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी। जिसे उपचार के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।