✍खागा कोतवाली अंतर्गत हरदो नट डेरा मजरे लाखीपुर गोवध अधिनियम प्राधिकरण के तहत मुखबिर की सटीक सूचना पर समय लगभग 1:30 बजे हरदो नट डेरा मजरे लखीपुर में गांव के किनारे बाग से एक अभियुक्त मोहम्मद शफीक उर्फ वसीन्ना पुत्र कल्लन थाना खागा को गिरफ्तार किया वही मौके से हन्ना पुत्र मोहम्मद नाजिम पुत्र राजा भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश जारी है
अभियुक्त के पास से बरामदगी एक आदत गाय बछिया जिंदा दो चाकू,एक अदद चापड एक लकड़ी का काठा ,रस्सी हुई
मौके से बरामद जिंदा गाय को उकाथू गौशाला कार्यरत कामता प्रसाद पुत्र रैकू को चारा पानी हेतु सुपुर्द किया गया

गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक कां॰ धर्मेंद्र कुमार सिंह उपनिरीक्षक कां॰ देवेंद्र कुमार सिंह , का ॰ रामकुमार

दोषी अभियुक्त मोहम्मद शफीक उर्फ वसीन्ना पुत्र कल्लन, हन्ना पुत्र मोहम्मद ,नाजिम पुत्र राजा, निवासी हरदो नटडेरा मजरे लखीमपुर के विरुद्ध अपराध संख्या 424 /022 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here