वार्ड नंबर 44 बुदवन जिला पंचायत क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सलेमपुर गोली में अंक पत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी अरुण केशकर उपस्थित रहे,साथ में सम्मानित साथी डॉ. संजय वर्मा भी मौजूद रहे।
कक्षा एक से लेकर 8वीं तक में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अंक पत्र,मेडल व उपहार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों को देश के भविष्य को उज्जवल करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए केशकर जी ने कहा कि प्यारे बच्चों आप ही इस देश के भविष्य हो,आपसे ही कोई डॉक्टर,इंजीनियर,अधिकारी,नेता बनेगा जो आगे चलकर अपने साथ साथ देश का भी नाम रोशन करेंगे, डा बाबा साहब अंबेडकर के बनाए गए संविधान में सब कुछ निहित है और हम सभी उनके विचारों पर चलने का संकल्प ले और अपने समाज को एक नई दिशा प्रदान करें।
इस मौके पर विद्यालय के इंचार्ज श्री अजीत सिंह जी,अध्यापक श्री अमन सिंह जी,श्रीमती लक्ष्मी देवी जी, ताबिश शम्स कैफ़ी जी व विद्यार्थियों के अभिभावक श्री भैरो प्रसाद जी ,रामप्यारी जी,नीता देवी जी रानी देवी जी ,अनीता देवी जी, सुंदरी देवी जी सहित तमाम लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here