खागा कोतवाली अंतर्गत कस्बा सोहन ईटगांव काही निवासिनी मूँगा देवी उम्र 65वर्ष की तेजतर्रार रफ्तार बारिश व तूफान से दीवार सहित छप्पर ढहने से दब कर इलाज के दौरान मौत हो गयी/
कस्बा सोहन ईट गांव काही निवासी मूंगा देवी पत्नी जगत पासवान उम्र 65 वर्ष की रात्रि लगभग 4:30 बजे तेज रफ्तार बारिश वा तूफान से दीवार सहित छप्पर मे ढहकर दबने से बुरी तरह घायल हो गई जहाँ मोहल्ले वासियों ने शोर शराबा सुनकर आनन-फानन कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला और एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए सी एस सी हरदो ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसपर इलाज के ही दौरान जिला अस्पताल में वृद्ध की मृत्यु हो गई जहा पर खागा कोतवाली पुलिस ने मृतक के बेटे शिव सिंह पुत्र जगत पासी की सूचना पर घटनास्थल का जायजा लिया और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया/