जाफरगंज फतेहपुर
देश के। महान समाज सुधारक संविधान शिल्पकार बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव की धूम जहां चारों तरफ दिखाई पड़ रही है वही जाफरगंज कस्बे के अंबेडकर शिक्षा सदन विद्यालय प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती केएस अवसर पर बुद्ध कथा की प्रस्तुति ने तो दर्शकों का मन मोह लिया वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक देशराज ने कहा कि देश में जब तक शिक्षा का महत्व सिर्फ नौकरी पाना होगा देश में सिर्फ नौकर ही पैदा होंगे अगर देश का मालिक बनना तो शिक्षा और सोच दोनों में परिवर्तन अनिवार्य है वही बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया आज के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान चंद्र किशोर दिनेश श्रीवास्तव सचिव, वीरेंद्र गौतम कैलाश नाथ एडवोकेट पृथ्वी पाल सोनू डॉक्टर नीरज हरिकृष्ण गुड्डू लाल सज्जनतारा चंद्र रामबाबू प्रजापति रामबाबू अध्यापक हीरालाल सभाजीत रामचंद्र निषाद शिवभूषण संतोष बाल्मीकि राजेंद्र मास्टर अवधेश कुमार राहुल कुमार करण कुमार राजकुमार दिलीप कुमार प्रांश कुमार दिनेश कुमार सहित कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे