दीपक कुमार मिश्रा
रविवार को करीब 12 बजे थाना बदोसराय क्षेत्र के ग्राम मेलारायगंज के जगत नरायन पुत्र बच्चूलाल की पुत्री रेश्मा यादव की आज बारात आनी है ।खाना बनाते समय भडकी चिन्गारी से पूरे घर में आग फैल गई ग्रामीण आग बुझाने में लग गए इतने में पूर्व प्रधान शिब्ली मिंया ने फायर ब्रिगेड सिरौली गौसपुर को सूचित कर मौके पर बुला कर आग बुझवाई।आग से राशन तेल शकर खोवा सब्जी,मसाला व गृहस्थी के सामान सहित लाखों रुपए की सम्पत्ति जल कर राख हो गई। उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मेलारायगंज गांव को पंहुच कर आग से हुये नुकसान का आंकलन करनें गये हुये हैं।एस डी एम ने बताया है कि रिपोर्ट आने पर नियमानुसार सहायता दी जाएगी।