✍️ पवन कुमार श्रीमाली

💫 फतेहपुर जिले के हथगांव नगर पंचायत के कुछ वार्डों में बजबजाती नालियां जहां एक तरफ मच्छर जनित बीमारियां व संक्रमण के ख़तरे को बढ़ावा देने काम कर रहीं हैं वहीं टूटी हुई नाली हादसों को दावत दे रहे हैं पूर्व कुछ हादसे हो भी चुके हैं परन्तु फिर भी जिम्मेदारो के कानों में जूं तक रेंगी वही वार्ड वासियों ने बताया कि कई बार शिकायती पत्र देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है सभासद के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए वार्ड वासियों ने कहा कि हथगांव नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन तो सिर्फ और सिर्फ फाइलों तक ही सीमित है वही सभासद मुनाज अहमद से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनके वार्ड की यह समस्या काफी गंभीर है जिसके लिए वह चिंतित भी है और नगर पंचायत कार्यालय में लिखित रूप से शिकायती पत्र दे चुके हैं परंतु अधिशासी अधिकारी सप्ताह में सिर्फ एक दिन क्योंकि अधिशासी अधिकारी खखरेरू में तैनात है हथगांव नगर पंचायत का काम सिर्फ हुआ चार्ज पर देखते हैं वही सभासद ने बताया कि नगर पंचायत में बजट की भी कमी बनी रहती है जिसकी वजह से एंटी लारवा छिड़काव इस तरह के विकास के कार्य कर पाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी का ना होना क्या वार्ड वासियों के लिए बनेगा बीमारी का कारण❓

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here