खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने पार्टनर के ऊपर सामान ले जानें और पति के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर लगाया है पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीदा बानो पत्नी अब्दुल वाहिद विजय नगर वार्ड नं 14 ने पुलिस को दिए प्रर्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि दुकान खोलने के लिए पार्टनर मे खुर्शीद आलम को यह कहकर नगद 3 लाख रूपए मेरे बेटे राशिद खान द्वारा नवंबर 2023 में सूरत गुजरात में यह शर्त पर दिया कि पूरी रकम मेरे बेटे राशिद की होगी और जो काम में लाभ होगा उसमें से दोनों लोग आधा आधा लिया जाएगा लेकिन मुझे सूचना मिली कि खुर्शीद आलम द्वारा मेरे बिना जानकारी अपने भांजे जीशान पुत्र अंसार अहमद को चोरी से पूरा दुकान का सामान पिकअप में लादकर भाग रहे हैं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पिकअप में लदा सामान रुकवा लिया मेरे पति के साथ जीशान ने गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर पिकअप में लदा सामान छोड़कर भाग गए इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि इस सम्बन्ध में कोई जानकारी है