प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी बडे धूम धाम से मेला व नौटंकी का कार्यक्रम आज दिनांक 22/10/2023 नवरात्रि के सुभ अवसर पर खागा वार्ड नः 16 राजपूत नगर पंचायत खागा पूर्वी बाईपास में मेला का अयोजन किया गया जिसमें मेला मे बच्चो महिलाए मेला मे खरीददारी करके मेला का लुप्त ऊठाया वही रात्रि मे नौटंकी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया खागा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह जी पहुंच कर मेला की सौभा बढाई मेले में चाट मुगफली आदि दुकाने लगी हुई थी।मेला कमेटी कार्यकर्ता राम प्रकाश सभासद जय करन सिंह गजराज सिंह बिजे सिंह ओम सिंह शिवा पसवान केशव सिंह राम मुर्त सिंह सुग्रीव सिंह गोलू सिंह टिकू सिंह त्रिभुवन सिंह अतुल सिंह शन्नी सिंहप्रियांशु सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।और रात्रि में दुकानदार व नगरवाशी के लिए रंगारंग कार्यक्रम का भी अयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here