यूपी के फतेहपुर में बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोरी करने वाले गिरोह के एक हिस्ट्रीशीटर सहित 5 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिनके निशानदेही पर 10 चोरी की बाइक और 3 तमंचा भी बरामद किया है पुलिस ने खुलासा करते हुए जानकारी दी है।

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर के मनोरंजन कक्ष में बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह प्रेम नगर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ लोग चोरी की बाइक के साथ एक बाग में किसी को बेचने की तैयारी कर रहे है जिस पर टीम के साथ पहुचे थाना प्रभारी ने घेराबंदी कर मौके से एक हिस्ट्रीशीटर सहित 5 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को मौके से चोरी की 10 बाइक और 3 तमंचा बरामद किया गया है।इस दौरान गिरोह के 3 सदस्य भागने में सफल रहे।पकड़े गए गिरोह का हिस्ट्रीशीटर सैफुल्ला 29 वर्ष के ऊपर 7 मुकदमा,वीर सिंह 24 वर्ष,मो,इरफान 20 वर्ष के ऊपर 6 मुकदमा, मो,इरशाद पर 5 मुकदमा और हसमत अली 32 वर्ष के ऊपर 5 मुकदमा दर्ज है।गिरोह के 3 सदस्य अख्तर 30 वर्ष,पप्पू व इबरान मौके से भागने में सफल रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के ऊपर अन्य जिलों में मुकदमा दर्ज है और यह लोग घरों में चोरी करने के साथ रह चलते भी लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे।फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए टीम को लगा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here