बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने अपनी आकस्मिक निरीक्षण के क्रम में कल देर रात नगर और कलवारी थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया |
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय सीसीटीनी एस,महिला हेल्पडेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, बैरक, मेस, हवालात आदि का निरीक्षण किया |
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में कागजातों के रखरखाव के बारे में उचित निर्देश दिया |
अपर पुलिस अधीक्षक ने परिसर की साफ सफाई हेतु निर्देशित किया |
उन्होंने आगामी त्यौहारों को देखते हुए थाने पर मौजूद पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह शांति एवं कानून की व्यवस्था बनाए रखें |
उन्होंने कहा कि थाने पर आए हुए आम जनता के साथ मधुर व्यवहार रखें तथा उनसे मृदुल वाणी में बात करें |
बस्ती।
व्योरो रिपोर्टर
रमाकान्त
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here