विजयीपुर – नगर पंचायत किशनपुर के वार्ड नंबर 4 नरवापर मोहल्ले में सड़क एवं नालियों के ऊपर हुए अतिक्रमण की शुक्रवार सभासद प्रीती ने मोहल्ले के दर्जनभर लोगो के साथ नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत कर अतिक्रमण हटवाने की मांग की जिसके बाद नगर पंचायत ने मुनादी करवा दी नगर पंचायत किशनपुर द्वारा निर्मित सड़क नाला नाली के ऊपर अनावश्यक अतिक्रमण जैसे लकड़ी, कंडे, बालू गिट्टी, सीढ़ी, आदि समान काफी दिनों से स्थायी रूप से ज़मा को अतिक्रमण कारी 03 दिवस के अंदर हटा ले जिनमे आवागमन अवरुद्ध हो रहा है अन्यथा की दशा मे समान को जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी जिसके अतिक्रमण कारी स्वयं के जिम्मेदार होगे जिसके बाद से मोहल्ले में कुछ लोग अतिक्रमण हटाने लगे तो कुछ लोग अभी भी काबिज हैं