फतेहपुर शासन की मंशा के अनुरूप संम्पूर्ण थाना समाधान दिवस थाना कल्यानपुर में ज़िलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जन समस्याओं को गम्भीरता से सुना । इस मौके पर 04 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए । उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामलों में पुलिस, राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर दोनो पक्षो के सामने समस्या का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय, ताकि फरियादियों को समस्याओं से निदान मिल सके।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि समाधान दिवस में छोटी-बड़ी सभी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए तथा उनका समय-सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न हो।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार- बिंदकी, जिला सूचना अधिकारी, राजस्व निरीक्षकगण, थानाध्यक्ष, लेखपालगण सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here