*ब्रोकिंग न्यूज
बस्ती
खबर बस्ती से
नगर पंचायत बभनान रोड पर तेज रफ्तार कि बाइक सवार कि आपस मे भीड जाने से गम्भीर रुप से बाईक सवार हुये घायल जहा ईलाज के लिये पहले डायल 112 का लिया गया सहारा मौके पर पहुचे 112 कि टीम द्वारा आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर लाया गया लेकिन हालत नाजुक देख कर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल मे घायल व्यक्तियों का चल रहा है इलाज जहा स्थिति परिस्थिति अनुकल बताया जा रही है दराअसल एक घायल व्यक्ति कि पहचान खजुआ खापड निवासी रवि सिंह नाम का व्यक्ति है और दूसरा व्यक्ति करनपुर निवासी है जो गौर बजार के करीब गाव का व्यक्ति बताया जा रहा है फिलहाल खतरे से बाहर है लेकिन कही कही पर डायल 112और 108 और वरदान जैसे काम रही है जहा घटनाओ मे इतना सहयोग मिल जाता है घायल व्यक्ति को तुरन्त सुविधा जनक इलाज हेतु पहुचा कर कर्तव्यपथ पर कार्य के प्रति अहम भूमिका का योगदान दे रहे हैं डायल 112और 108 जहा विवादो को रोकनेे का काम कर रही है डायल 112और इमर्जेसी मे सद्पयोगी बन बरदान का काम कर सहयोग देने मे तात्पर्यता से राष्ट्रहित मे उपयोगी बनी वरदान डायल 112और 108 ,डायल 112और 108 को धन्यवाद करना चाहिए जहा विवादो और अर्जेंट इमर्जेंसी सदा सहयोग देने का कार्य कर रही है मुश्किलात के हालतो मे प्रथम सहयोग डायल 112और 108का मिल रहा है, सड़क हादसो के लेकर जहा प्रशासन कठोर कदम उठा रही है वही दूसरे तरठ हादसो मे बढोत्तरी हो रही है
बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020