फतेहपुर जिला उद्योग बंधु समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई । उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल से प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग अपने अपने विभागो से संबंधित प्रकरणों को नियमानुसार समय से निस्तारण करे, कोई भी प्रकरण डिफाल्टर न होने पाए। निवेश मित्र पोर्टल में खाद्य सुरक्षा से संबंधित प्रकरण डिफाल्टर/बैठक में अनुपस्थित होने पर संबंधित का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश को दिए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद के तहत लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों को बैंक में प्रेषित कर लाभार्थियों को रोजगार हेतु ऋण समय से मुहैया कराए। लाभार्थियों के आवेदनों में यदि छोटी मोटी कमियां है तो सही कराकर ऋण मुहैया कराए। उन्होंने उद्योग बन्धु की बैठक में पूर्व में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की और मलवा थाने के पास कुंवरपुर रोड का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। औद्योगिक भूखंडों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी मानकों को पूर्ण कराते हुए आवंटन की प्रक्रिया को पूर्ण कराए। उपायुक्त उधोग को निर्देश दिये कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी से समन्वय बनाते हुए उद्यमियों के साथ समन्वय बनाते हुए एक कार्यशाला का आयोजन किया जाय। उद्यमियों के उद्योग का रजिस्ट्रेशन अभी तक नही हुआ है वह रजिस्ट्रेशन करा ले। जिससे कि शासन की मंशानुरूप मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यम योजन के तहत बीमा कराकर उद्यमियों को लाभान्वित कराया जा सके। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि उद्यमियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार किया जाय।
इस मौके पर उद्यमियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी और स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग, अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियन्ता, जिला सूचना अधिकारी सहित उद्यमी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here