दीपक कुमार मिश्रा
सिरौली गौसपुर बाराबंकी
क्षण भर में द्वारिका पुरी का निर्माण करने वाले आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती क्षेत्र में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन पूजन करके मनाई गई जगह-जगह पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन संपन्न हुए ।
क्षण मात्र में द्वारिका पुरी व वृंदा पुरी का निर्माण करने वाले तथा लंका का पुनरुद्धार करने वाले आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव कस्बा बदोसराय में सत्यनाम फर्नीचर उद्योग रामशरन वर्मा वेल्डिंग वर्क्स पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम विश्वकर्मा इलेक्ट्रिकल्स उद्योग पर शिवराज विश्वकर्मा के द्वारा हवन पूजन करके प्रसाद का वितरण किया गया इसी प्रकार से कोटवाधाम में अनूप विश्वकर्मा के यहां सुन्दर काण्ड का पाठ करके सचिन यादव विजय यादव राजन के कारखानों पर जयंती मनाई गई । इसके अतिरिक्त मरकामऊ सैदनपुर सहादतगज टिकैतनगर पूरे डलई दरियाबाद कटका बरदरी खजुरी समेत पूरे जनपद के कल कारखानों में विश्वकर्मा समाज से जुड़े लोगों तथा अन्य शिल्पियों ने हवन दीप धूप यज्ञ पुष्पांजलि मिष्ठान आदि के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना करके प्रसाद आदि का वितरण करते हुए सुख समृद्धि की कामना किया ।