30 अप्रैल को मृतक की बहन की आ रही है बारात। भाई का उठा जनाजा
फतेहपुर…जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे सीतापुर गौशाला के पास बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर साइड में खड़े विद्युत पोल से जा टकराए। जिसमें दोनों बाइक सवार विधुत पोल से टक्कर के जमीन पर गंभीर रूप घायल हो चुकें थे। जब तक आसपास के लोग दौड़ आए तो एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।मौके पर थाना प्रभारी आसुतोष सिंह मौके पर पहुँच कर दुसरे घायल हुए युवक को गंभीर हालत में एबुलेंस से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही दूसरे युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों दिया गया है।
किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी कस्बा निवासी मन्नान के 22 वर्षीय पुत्र आदिल अपने मित्र अरशद के साथ फतेहपुर अपनी बहन की शादी के सामान लेने के लिए फतेहपुर शहर गए हुए थे। बाजार करके घर वापस लौट रहे थे। तभी सीतापुर गौशाला के पास अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराए। टक्कर लगते ही क्षेत्रीय लोग बचाव के लिए दौड़े। लेकिन बाइक सवार की टक्कर इतनी भयंकर थी कि आदिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और पीछे बैठे अरसद गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से चोटिल अरशद को एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया। वही आदिल की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर माता मुक्तरून निशा , भाई मतीन ,नदीम ,बहन – सिफा ,आईशा सहित परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल रहा।
कल रविवार को बहन की बारात आ रही है।वही आज सड़क हादसे में भाई की मौत से परिजनों में कोहराम।मृतक आदिल की बहन शिफा की कल बारात हैं। कानपुर से बारात आना है। जिसकी तैयारियों को लेकर भाई आदिल फतेहपुर जरूरती सामान को लेने के लिए फतेहपुर गया हुआ था। परिवार में हंसी -खुशी का माहौल चल रहा था। किंतु आदिल की मौत ने परिजनों को झकझोर दिया। भाई की मौत कि खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा है। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनो ने बताया कि यदि भाई के सिर पर हेलमेट लगा होता तो शायद चोट लगने के बाद भी मौत न होती। और इलाज के दौरान बचाया जा सकता था।