खागा रविवार को हरदों शक्ति केंद्र में केंद्र के संयोजक शिवचन्द्र शुक्ल ने दलित नेता रामविशाल नेता के घर मे आयोजित समरसता भोज में भाग लिया। इस भोज में केंद्र संयोजक शुक्ल सहित सभी लोगों ने एक साथ बैठकर सामुहिक रूप से भोजन किया।
भोजन नेता जी के परिवार के सदस्यों द्वारा परोस कर सभी को परोसा गया। भोजन के पश्चात सभी लोगों ने केंद्र प्रभारी के नेतृत्व में गांव का भृमण किया, भृमण के दौरान गांव के लोग जो केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुएं हैं, उन सभी लोगों का टीका एवं रोली लगाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर लोगों से पुनः भाजपा सरकार बनवाने का अनुरोध किया। इस मौके पर व्यापार मंडल खागा के कार्यवाहक नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष अतुल साहू, समाजसेवी राजेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, मोदी मिशन के जिलाध्यक्ष अवधेश मिश्रा, महामंत्री जनार्दन त्रिपाठी, अनुपम शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट