ब्रोकिंग न्यूज
*बस्ती


और आगे कहा कि 25मई को जब बटन दबेगा मुझे उम्मीद है सांसद ही नही दिल्ली मे बैठे लोग भी बदल जायेंगे जो भारत का सम्बिधान बदलने का काम करते है।
उन्होने कहा कि गरीब मजलूम कि लडाई थी उससे आगे बढने वाले लोग समाजवादी आन्दोलन को आगे बढायेगें
जनसभा को सम्बोधित करते कहा कि डा.राममनोहर लोहिया सम्बिधान लिखने वाले हम सबके नायक डा.बाबासाहेब भीम राव अम्बेडकर कि सम्बिधान को बचाने कि जिम्मेदारी हमारी और आपकी है डा.बाबा साहब अम्बेडकर के सम्बिधान को बचाने के लिये आप लोग वोट डालेंगे और मौलिक अधिकारों का उपयोग कर निकम्मी सरकार को उखाड फेकेंगे
जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि पहले राजा ,रानी के पेट सेे पैदा हुया करते थे डा.बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर का सम्बिधान लागू होने के बाद राजा रानी के पेट से नही जनता के वोट पैदा होने लगे है
दिल्ली पर हमला करते हुआ कहा सिकन्दर जो दिल्ली मे बैठे है उन्होने कहा था बचपन मे चाय बेचा करता था डा.बाबासाहेब अम्बेडकर का सम्बिधान नही होता तो मै देश का प्रधानमंत्री नही बन पाता
और आगे बढते हुये कहा कि अगर चाय बेचने वाला अगर इस देश का प्रधानमंत्री बन जाये तो बाबासाहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के सम्बिधान के बिना सम्भव है क्या
जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस रास्ते से आप प्रधानमन्त्री बने है उसी को बदलने को सपना देखने लगे है अबकी 400पार ताकी सम्बिधान को बदल सके
अगर चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो इसलिये मै दावे के साथ कह रहा हूं पी.डी.ए.ये तय करेगा देश प्रधानमन्त्री अगला कौन बनेगा इसलिये पी.डी.ए. के लोगो जाग जायिये आप लोगो कि जिम्मेदारी है ऐसे लोग को। उखाड फेकना है और बाबा साहब के सपनो कि नगरी बनानी हमे एक नया भारतवर्ष निर्माण करना है
समानता समरता न्यायिक व्यवस्था लागू करनी है
नारे देते कहा कि मजलूम गरीब टाटा बिरला या हो चापरासी ,कि हो सन्तान सबको शिक्षा एक समान ,सबको शिक्षा, सबको काम वरना होगी नीद हराम सबको शिक्षा दे न सके तो वह सरकार निकम्मी है

बस्ती
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here