फतेहपुर..जनपद की खागा तहसील अंतर्गत नगर पालिका नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर नामित प्रत्याशी उम्मीदवार अपनी-अपनी एड़ी चोटी की ताकत जन समर्थकों के साथ झोंक रखी है। वहीं पर पार्टी प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी और मेंबर वार्ड सभासद भी सत्ता के ताज को पाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आगामी नगर निकाय चुनाव की प्रथम चरण 4 मई नजदीक आता देख चुनावी माहौल प्रत्याशियों के सर चढ़ा अपनी अपनी ताकत आजमाने में पार्टी प्रत्याशी के साथ बागी प्रत्याशी व निर्विरोध प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक रखी है।

वही खागा नगर पंचायत चुनाव में कांटे की जंग छिड़ी जहां पर सपा बसपा कांग्रेस भाजपा आम आदमी पार्टी एवं बागी औसर वादी व निर्विरोध प्रत्याशी अपनी जनता जन समर्थन के साथ चहल कदमी जोरों शोरों पर मचा रखी है ।जिसे देख चुनावी तारीख नजदीक आते ही प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआरपीएफ जवान स्कॉट कमांडो पुलिस बल के साथ भारी संख्या में खागा कस्बे की गलियों में सी ओ दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भ्रमण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here