खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के अवढेरवा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौत मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है प्राप्त जानकारी के अनुसार लुकमान पुत्र अंसार उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी मोहम्मद पुर पइन्सा हान्डा मोटरसाइकिल UP73k7243से धाता की तरफ से खखरेरु कैंची लगवाने आ रहा था जैसे ही वह अवढेरवा मोड़ व भदउहां गांव की सीमा के पास पहुंचा पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार वहीं पर गिर गया व बाइक छति ग्रस्त हो गयी राहगीरों ने 108 नम्बर एम्बुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र खखरेरु भेजवाया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस से शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया दिया है मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों में मृतक की मां सांकरा बानो भाई इमरान,सुखियान,सीबू बहन सिफा हैं मृतक अपने भाइयों में तीसरे नम्बर का था जो बाल कटिंग का कार्य करता था