फतेहपुर..शहर के दुर्गा मंदिर निकट आर.जी. चिल्ड्रेन्स अकेडमी में एकदिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ । प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशन मेहरोत्रा ने विद्यालय के डायरेक्टर संजीव गुप्ता प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता गुप्ता और उप प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा बाजपेई की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन करके किया । इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ताइक्वांडो एसोशिएशन ऑफ फतेहपुर के कोच शशांक आनंद के नेतृत्व और साथ आये रेफरी के शानदार सहयोग से प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।
प्रतियोगिता में कुल 30 बच्चो ने प्रतिभाग किया जिसमें से 10 कान्स पदक 7 रजत पदक और 10 स्वर्ण पदक विजेताओं को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान की गई । मुख्य अतिथि किशन मेहरोत्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। ये हमारे शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है , ताइक्वांडो का मुख्य उद्देश्य आत्मरक्षा है। हर बच्चे को अपनी आत्मरक्षा हेतु ये सीखना चाहिए । इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण , ऑफिस स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे ।