ब्यूरो चीफ बाराबंकी
बाराबंकी आजकल सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने फेसबुक एकाउंट में मेरठ केस को लेकर संक्षिप्त शब्दों में बहुत ही सुंदर वर्णन व रील बना रहे है। सौरभ हत्याकांड ने नीले ड्रम को पूरे भारत में प्रचलित कर दिया है साथ ही पूरे देश भर में सनसनी मचा दी है। नीले ड्रम का नाम उस समय सुर्खियों में आया, जब इसका इस्तेमाल सबूत छिपाने के लिए किया गया था., उस वक्त इसे देखकर लोग सहम गए थे, लेकिन अब उसी ड्रम की मौजूदगी रील्स और वीडियो में हास्य का पुट ले आई है। बीते दिनों से एक नीले रंग का ड्रम सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है, यह वही नीला ड्रम है, जिसने सौरभ हत्याकांड में एक खौफनाक भूमिका निभाई थी। उस घटना ने लोगों के मन में डर और हैरानी पैदा की थी, लेकिन आज वही ड्रम हंसी का कारण भी बन रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रील्स में लोग इसे मजेदार अंदाज में पेश कर रहे हैं, जिससे यह एक डरावने प्रतीक से ट्रेंडिंग मीम में तब्दील हो गया है। नीले ड्रम का नाम उस समय सुर्खियों में आया, जब इसका इस्तेमाल सबूत छिपाने के लिए किया गया था। उस वक्त इसे देखकर लोग सहम गए थे। कई सोशल मीडिया युजर्सो ने इसे अपने तरीके से पेश करना शुरू किया है कोई इसे बेचने का नाटक कर रहा है तो कोई इसे देखकर डरने का अभिनय कर रहा है।