✍जनपद फतेहपुर में खागा तहसील क्षेत्र की विकास खण्ड विजयी पुर मे अंजना भैरो ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व सचिव की रहमो करम पर गाँव की सडके कूडा घर में हुई तब्दील, तो वहीं पर विकास के नाम पर ग्रामीणों में खासा रोष, जिसमें ग्राम पंचायत मे 14 सौ ओटर आवादी वाले गाँव की हालत दैनीय, जहाँ पर आधा सैकडा माकान कच्चे व धरासही जिनपर गरीब मजलूम माकान स्वामी अपने नन्हे मासूम बच्चों के साथ जिन्दगी मौत की जंग के झूले पर जीवन यापन करने को मजबूर, तो कहीं सरकार के नुमाइंदे विकास का पीट रहे डंका,जो की हालही में बदलते मौसम को देख जिन्दगी और मौत की खाईं बने माकान मे रहनें वाले मजलूमों की हालत देख रूह कांप उठे, फिलहाल चॅद दिनों पहले विकास की गंगा बहाते जनप्रतिनिधि भी क्षेत्र से हुए नदारद, ब्लाक के महा पुरूषों की रहम पर ग्राम प्रधान भी ले रहे लम्बी सांसे,,गरीब मजलूमों को दे रहे झूंठा अस्वासन जो कि साफ दिख रही है तस्वीर पर गाँव के विकास की नसीहत,?