आग्रह – पवित्र चैत्र नवरात्रि पर नारीशक्ति के आदर और सम्मान का संकल्प लें : समाजसेवी व पत्रकार बलवान सिंह
“अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दें ताकि वे महिलाओं के साथ अच्छे व्यवहार करें“
बाराबंकी बलवान सिंह चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर समाजसेवी व पत्रकार बलवान सिंह ने सभी सनातनीयों की सुख, शांति और समृद्धि एवम् विश्व कल्याण की कामना करते हुए कहा, “नवरात्रि का पर्व नारी शक्ति का प्रतीक है। नवरात्र पर घर-घर में मां दुर्गा की पूजा होती है, वहां सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है।”
समाज सेवी व पत्रकार बलवान सिंह ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर नारी शक्ति के सम्मान का संकल्प लिया और कहा कि “नवरात्रि न केवल कन्या पूजन, बल्कि हर महिला का सम्मान करने का पर्व है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि घर-घर में महिलाओं का आदर और सम्मान करें, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दें ताकि वे महिलाओं के साथ अच्छे व्यवहार करें।”
उन्होंने नारी को जीवन का अहम हिस्सा मानते हुए कहा कि “हर मां, बहन, बेटी और पत्नी का सम्मान करना चाहिए। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है। साथ ही, उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और मां जगत जननी से समृद्धि और सुख की कामना की।”