संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी

बाराबंकी: कस्बा देवां में इन दिनों दुकानों के आगे अतिक्रमण हटाने का अभियान जोरों पर है देवा के नवागत इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी ने अतिक्रमण के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। देवा में ज़्यादातर दुकानों का अतिक्रमण हटा दिया गया है लेकिन देवां में एक चीज़ चर्चा का विषय बनी हुई वो है कौमी एकता गेट प्रवेश करने पर बायीं तरफ लगी पटरी दुकाने जो अतिक्रमण का जंजाल बनी हुई है जिससे जाम की भी समस्या उत्पन्न होती है और आवागमन बाधित होता है। जो की मजार का मुख्य रास्ता भी है। सूत्रों की माने तो आम जनता में दबी जुबान मे ये भी सुनने को मिलता है की कस्बा चेयरमैन के घर के ही कई लोग दुकान लिए हुए है और दूसरे को किराए पर देकर मोटी रकम वसूलते है जो की गैर कानूनी है। इस वजह से भी पटरी दुकानों का अभी तक सफाया नहीं हुआ है। क्योंकि नगर पंचायत व देवा पुलिस इन फुटपाथियों पर मेहरबान है। देवा पुलिस एक- एक दुकानों पर जाकर अतिक्रमण हटवा रही है सभी दुकानों का अतिक्रमण हट गया है लेकिन कौमी एकता गेट की बायी तरफ पटरी के अतिक्रमणकारियों को अभी तक अतिक्रमण दिख रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी सख्त आदेश है की सार्वजानिक स्थान लोगों के चलने के लिए ना की अवैध कब्जे के लिए है। इन सब चीजों को देखकर लगता है कि नगर पंचायत देवा मुख्यमंत्री जी के भी आदेशों की धज्जियाँ उड़ा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here