फतेहपुर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेविकाओं में गांव में स्वरोजगार कौशल की अलख जगाई । ग्रामीण महिलाओं को अनुप्रयोगी चीजों से किस प्रकार आप हस्त निर्मित वस्तुएं बनाकर रोजगार प्राप्त कर सकती हैं और घर बैठे कैसे पैसे कमा सकती हैं इनका गुण सिखाया ।उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय से शुरू होकर वर्मा चौराहे होते हुए गढ़िवा गांव पहुंची। रैली को हरी झंडी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अपर्णा मिश्रा ने दिखाया।
मध्यान भोजन के उपरांत द्वितीय सत्र बौद्धिक सत्र में डॉ ज्योति असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञान का महत्वपूर्ण व्याख्यान था उन्होंने फैशन डिजाइनिंग के बारे में विस्तार से बताया कहा कि ड्रेस मेकिंग ,फैशन डिजाइनिंग और टेक्नोलॉजी ब्यूटीशियन कोर्स पूरा कर स्वरोजगार अपना सकते हैं । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अपर्णा मिश्रा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में स्वरोजगार कौशल ज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका है । समस्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा वर्मा की अगुवाई में संपन्न हुआ इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की पूरी टीम में डॉक्टर चारू मिश्रा श्री बसंत कुमार मौर्य चंद्र भूषण डॉक्टर राजकुमार के साथ-साथ डॉक्टर सरिता गुप्ता डॉक्टर गुलशन सक्सेना डॉ शकुंतला डॉ लक्ष्मीना भारती, डॉ प्रशांत द्विवेदी, डॉ उत्तम कुमार शुक्ला ,डॉ जिया महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।