खागा (फतेहपुर)पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराध, अपराधियों व मादक तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में खागा क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्रा के कुशल निर्देशन पर मुखबिर की सूचना पर धाता पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे पुलिस ने 10 किलो 200 ग्राम गांजा,315बोर अवैध तमंचा सहित अपाची बाइक बरामद किया।तथा पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के थाना धाता अन्तर्गत हिनौता बाईपास गोढवापर तिराहा कस्बा धाता में दिनांक 24 मार्च 2022 को चेकिंग दौरान मुखबिर की खास सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तिवारी मय फोर्स के मोटरसाइकिल अपाची नम्बर यूपी 71एवी 0247 चेक करने पर रमसगरा गांव निवासी कमल उर्फ कल्लू पुत्र रामबरन थाना किशनपुर को गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास से तलासी दौरान 10 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा, एक देशी तमंचा,दो जिंदा 315 बोर कारतूस व एक अपाची बाइक बरामद किया।जिसे पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 29/2022 की धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट, मुकदमा अपराध की संख्या 30/2022 की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।
धाता प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान उप निरीक्षक राहुल कुमार पांडेय, हेड कॉन्स्टेबल पृथ्वीराज सिंह ,कांस्टेबल प्रभु नारायण पांडे व दिलीप सरोज आदि लोग मौजूद रहे।