खखरेरू फतेहपुर , थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर चौराहे में एक मोटरसाइकिल सवार ने दूसरे मोटरसाइकिल को ठोक दिया दोनों मोटरसाइकिल सवार बाल बाल बच गये हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार धाता विजयीपुर मार्ग में शाम लगभग 3.20बजे भूपेंद्र पुत्र गोवर्धन रैदास उम्र लगभग 25 वर्ष जो कि धाता की तरफ से बहुत तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हुए आ रहा था लेकिन जैसे रक्षपालपुर विछियावां मोड़ के पास चन्दन स्वीट हाउस के पास पहुंचा मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ गया और उसी दिशा में जा रही दूसरे मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दूसरे मोटरसाइकिल सवार को हल्की फुल्की चोटें आयी हैं तथा मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई है जो कि अजरौली के रहने वाले बताये जाते हैं तथा टक्कर मारने वाले की मोटरसाइकिल एच एफ डिलक्स जिसका नं०सी जी 12AP3576का आगे का भाग छतिग्रस्त हो गया है जिसे पुलिस ने घायल के परिजनों को बुलाकर सौंप दियाऔर मोटरसाइकिल चालक भूपेन्द्र के सर में काफी चोट आई है सर फट गया है मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायल को 108 नं०एम्बुलेन्स बुलाकर इलाज के लिए भिजवा दिया है