असोथर/फतेहपुर

ब्लॉक संसाधन केंद्रअसोथर में ब्लॉक स्तरीय प्रधानों और प्रधानाध्यापक कि संयुक्त कार्यशाला में मिशन कायाकल्प कोअमली जामा पहनाने पर विस्तृत चर्चा की गई कार्यक्रम का शुभारंभ अयाह साह विधायक विकास गुप्ता के द्वारा किया गया संचालन अनुराग मिश्र ने किया वरिष्ठ शिक्षक जनार्दन त्रिपाठी ने मिशन कायाकल्प को सफल बनाने के टिप्स बताएं खंड शिक्षा अधिकारी गौरव मिश्रा ने अतिथियों और प्रधानों का आभार व्यक्त करते हुए विभागीय योजनाओं तथा विद्यालयों की उपलब्धियों पर बिस्तर से चर्चा किया सम्मानित प्रधानगण,नगर पंचायत असोथर के सभासद गण एवं प्रधानाध्यापकों की संयुक्त कार्यशाला/गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अयाह शाह के विधायक विकास गुप्ता रहे,,साथ ही अतिथि के रूप में नगर पंचायत असोथर के चेयरमैन नीरज सिंह उपस्थित रहे,,खंड शिक्षाधिकारी गौरव मिश्र द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं धन्यवाद दिया गया,,,कार्यक्रम में विधायक जी ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रधान और प्रधानाध्यापक को आपसी सहयोग से विद्यालय सुविधाओं को और बेहतर करने की अपील की गई,,कार्यक्रम का संचालन प्रा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनुराग कुमार मिश्र ने किया ,,कार्यक्रम में मुख्यतः जनार्दन त्रिपाठी ,ललतेश त्रिवेदी ,, मुकेश सिंह,दिनेश प्रजापति जी,लोकेश गुप्त ,आशीष त्रिपाठी,गौरव ,सौरभ,रामदुलारे विजय,धर्मचंद आदि रहे,,,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here