महोबा ब्रेकिंग

अवैध रूप से डबल डेकर बसों के संचालन पर चुप्पी साधे विभाग,

हादसों के बाद भी डबल डेकर बसों पर नहीं लग रही लगाम,

मानक के विपरीत पनवाड़ी से महानगरों की ओर जा रही डबल डेकर बसें,

बिना परमिट बिना फिटनेस गैर राज्यो से लाई बसों का पनवाड़ी से किया जा रहा संचालन,

यात्रियों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रही यमराज बनी डबल डेकर बसें,

शाम होते ही राठ तिगैला पर डबल डेकर बसों की सजती है महफिल,

प्रतिदिन करीब 1 दर्जन बसें पनवाड़ी से हो रहीं संचालित,

आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस – वे पर बड़ा हादसा होने के बाद भी नहीं चेते जिम्मेदार,

पनवाड़ी के राठ तिगैला पर खुले हैं डबल डेकर बसें संचालित काउंटर,

सड़क किनारे बसों के काउंटर होने से यातायात व्यवस्था हो रही प्रभावित,

जिम्मेदारों के कानों तक जूं ना रेंगने से उठ रहे सवालिया निशान,

पनवाड़ी से दिल्ली,हरियाणा,गुजरात,इंदौर,भोपाल सहित तमाम प्रान्तों के लिए जा रही डबल डेकर बसें,

महोबा के पनवाड़ी स्थित राठ तिगैला का मामला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here