संस्कृत मानदेय शिक्षकों कार्यकाल सत्र 2026–27 तक बढ़ा–प्रदेश अध्यक्षचरखारी (महोबा) 12 अप्रैल। संस्कृत माध्यमिक शिक्षा विभाग के मानदेय शिक्षकों का कार्यकाल जो 31 मार्च 2025 तक था उसे माध्यमिक शिक्षा मन्त्री ने सत्र 206–27 तक के बढ़ाकर दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुखनन्दन मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों मे कार्यरत मानदेय शिक्षकों का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो चुका है और इस कार्यकाल को बढ़ाए जाने के लिए प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी’ निदेशक माध्यमिक शिक्षा से भेंट करते हुए कार्यकाल को बढ़ाए जाने की मांग की गयी थी। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मिश्र ने बताया कि मार्च में ही उप शिक्षा निदेशक संस्कृत प्रयागराज सें भेंटकर मानदेय शिक्षको का कार्यकाल बढ़ाने का अनुरोध किया था जिसमें 11अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी जिसमें मानदेय शिक्षकों का कार्यकाल 2025–26 एवं 2026–27 तक बढ़ाने का निर्णय प्रदेश स्तर से लिया गया है। डॉ. मिश्र ने मानदेय शिक्षकों के हित में लिए निर्णय पर प्रदेश की शिक्षा मन्त्री तथा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। साथ ही रविकान्त मिश्रा’ अनुज नगायच’ जितेन्द्र कुमार’ भूपेन्द्र कुमार’ वीरेन्द्र मिश्र सहित सभी मानदेय शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।