फतेहपुर नगर पालिका परिषद फतेहपुर की तरफ से निर्मित महाराजा बिजली पासी जी चौराहा बिटोरा बाईपास का लोकार्पण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती नायक खातून जी के द्वारा किया गया लोकार्पण होते ही चौराहा सुंदर भगवानों के साथ जगमग हो उठा इस मौके पर पासी कल्याण समिति की तरफ से पालिका अध्यक्ष जी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया और उपस्थित लोगों को मिष्ठान कराया गया इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित सभासद विनय तिवारी, सभासद हाजी राजा ,सभासद मनोज पासवान, सभाषद अतीश पासवान,सभासद हुमायूँ, सभासद लाला भाई, दादा प्रभात पटेल, लाल देवेंद्र पटेल, डा अमित पाल, डॉ अतुल पासवान, प्रदीप पासवान, राजेंद्र पासवान, एडवोकेट धीरेंद्र वीर, जियालाल, चंद्रभान यादव, रानू पासवान ,शिवराम, रामदास पासवान , संतोष, राम , दिलीप पाल, विनय यादव, दिनेश शर्मा इत्यादि सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वासदेव पासवान ने किया.और आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया.