जैतपुर
श्रीराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर जैतपुर नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, सम्पूर्ण नगर को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता एवं हनुमान जी की आकर्षक झांकियाँ, भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की मधुर ध्वनि ने इस आयोजन को अत्यंत भावपूर्ण और अविस्मरणीय बना दिया।
हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल। समाजसेवी मौलाबक्स द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करते हुए उन्होंने बताया कि“भगवान श्रीराम की जीवन गाथा हमें सच्चाई, न्याय और मानवता का मार्ग दिखाती है। राम सिर्फ हिन्दू धर्म के नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए प्रेरणा हैं। आज के समय में जब समाज को एकता और भाईचारे की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है, ऐसे आयोजनों में सहभागी बनना मेरा फ़र्ज़ भी है और सौभाग्य भी। मैंने प्रसाद वितरण कर यही संदेश देने की कोशिश की कि हम सब एक हैं, चाहे पूजा का तरीका अलग हो, पर इंसानियत सबसे ऊपर है।”उनके इस कार्य की नगरवासियों द्वारा सराहना की गई।
रामनवमी का भव्य जुलूस मेला मैदान से प्रारंभ होकर नयापुरा , बस स्टैंड, बाजार, बजरिया ,जमींदारी,विंध्यवासिनी ,घुसयाना से होकर पुनः मेला मैदान मैं समापन हुआ । रामनवमी के भव्य जुलूस में रामनवमी की शोभा यात्रा राम जानकी की झांकी और बुलडोजर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ।डीजे की धुन पर सैकड़ों की भीड़ में राम भक्त नाचते गाते झूमते नजर आए जगह-जगह रामनवमी के जुलूस में राम भक्तो का जलपान से स्वागत किया गया। रामनवमी के जुलूस में राम भक्तो ने जय श्री राम के नारों से वातावरण गूंज उठा श्रद्धालुओं ने राम जानकी की झांकी की आरती उतारकर पुष्प वर्षा की और सुखमय जीवन की कामनाएं मांगी।
मोहित रावत अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल बेलाताल ने कहा श्रीराम जन्मोत्सव हमारी आस्था ही नहीं, हमारी संस्कृति और परंपरा का भी प्रतीक है। जैतपुर की धरती पर इस प्रकार की भव्य शोभायात्रा का आयोजन होना गौरव की बात है। विशेष रूप से हिन्दू-मुस्लिम एकता का दृश्य देखकर मन आनंदित हो गया। ऐसे आयोजन समाज में सौहार्द और एकता को मजबूत करते हैं। मैं आयोजन समिति और नगरवासियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूँ।
चौकी प्रभारी एसआई विवेक यादव पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य जीतेन्द्र सिंह सेंगर,बृजभूषण सिंह राजपूत विधायक,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश यादव,मोहित रावत अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल बेलाताल जैतपुर, अरविन्द नायक प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य,प्रवेंद्र सेठ,हसमत,हल्लू कुशवाहा,अखिलेश खटीक,अनिल कुशवाहा जिलाध्यक्ष कुशवाहा महासभा महोबा,इंद्रपाल रिछारिया,करनेन्द्र चौरसिया,नन्दकिशोर कुशवाहा, दिलीप राठौर ,बल्लू रैकवार,सुधीर सोनी , सन्दीप नगरिया, संजय कुशवाहा, राजू सोनी,ललतू साहू, व्रज भूषण गुप्ता ,अनिल शर्मा,महेन्द्र तिवारी ,रामबाबू सहित सैकड़ों रामभक्त मौजूद रहे।
शोभायात्रा के आयोजन में नगरवासियों का उत्साह देखते ही बनता था। हर गली, हर चौराहे पर लोगों ने स्वागत किया और रामभक्ति में लीन होकर सहभागिता निभाई।