रामनगर बाराबंकी लोधेश्वर महादेवा संपूर्ण स्वच्छ अभियान के अंतर्गत शौचालय का दिन में सामान सामान लेकर जा रहा था कि लोगों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। चौकी पर सुपुर्द कर दिया मैं समान के । समाचार विवरण के अनुसार लोधेश्वर महादेव के अभरन के दक्षिण रैन बसेरा के पास बना सामुदायिक शौचालय का सामान खोलकर कर लेकर जा रहा था। तो लोगों को शक हुआ। तो उसे दौड़कर पकड़ लिया। मैं सामान के महादेवा पुलिस चौकी पर सौंप दिया। विशेष सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि शौचालय का समान चौकी पर है तथा पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने छोड़ दिया। जबकि लोधेश्वर महादेवा में सोमवार के दिन कजरी तीज मेला होने के कारण रविवार के दिन से ही शिव भक्तों की भीड़ बढ़ गई है। शौचालय संचालित न होने के कारण क्षेत्र में गंदगी फैलने की संभावना बनी हुई है। इसी प्रकार अभरण तालाब के निकट पानी टंकी के पास बना शौचालय का सामान भी गायब है जिसके चलते जब से निर्माण हुआ है तब से आज तक संचालित नहीं हुआ उसका सामान सब गायब हो गया।