फतेहपुर-/ जनपद में आदर्श व्यापार मण्डल के संस्थापक प्रदीप गर्ग के माध्यम से उ.प्र .पंजीकृत के द्वारा होने वाले विधानसभा चुनाव एवं जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला कर एवं आम जनमानस की समस्याओं को सुगमता से सुनकर राहत देने कार्य एवं व्यापारियों के हितों के कई महत्वपूर्ण कार्यों को बहुत सरल ढंग से करा कर व्यापारियों को लाभ पहुँचाया। निर्विवाद चुनाव सकुशल सम्पन्न होने के पश्चात एवं सर्वधर्म त्यौहारों को बहुत सुन्दर तरीके से सम्पन्न कराने में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का सराहनीय योगदान रहा !इन्ही सभी कार्यों को देखते हुए संस्थापक/अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने सम्मान पत्र एवं सम्मान प्रतीक देकर एक सैकड़ा व्यापारियों के साथ सम्मान किया गया! सम्मानित करने वाले व्यापारियों में कालीशंकर श्रीवास्तव, अनिल सिंह गौतम, हरी ओम रस्तोगी, विनय तिवारी सभासद दीपक (डब्लू) सभासद इन्द्रेश श्रीवास्तव, घनश्याम गुप्ता, विष्णू दिक्षित, राजीव पुरवार, दुर्गा दत्त शास्त्री, अभिषेक श्रीवास्वत, संतोष सेठ, अश्वनी पुरवार, शिव कुमार, मान सिंह लोधी, शरद अवस्थी, रवि तिवारी, गुड्डू खाँ आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here