बभनान-बस्ती। जनपद बस्ती के नगर पंचायत बभनान के लोहिया नगर वार्ड निवासी साहूल यादव उम्र करीब तेइस बर्ष पुत्र समय प्रसाद यादव अपने बाइक से बभनान से सावडीह कठौतिया मार्ग पर सिचाई करने के लिये बाइक पर सवार होकर करीब 10बजे खेत मे जा रहा था,अचानक सामने से आ रही बाइक से आपसी टक्कर हो गयी,जिससे साहूल यादव गम्भीर रुप से घायल हो गया,मौके पर सूचना पाकर पहुचे परिजनों ने आनन फानन मे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बभनान पहुचाया उसके बाद बिना असंमजस के परिजनो द्वारा जिला अस्पताल पहुचाया गया,जहा जाँच उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया,किसी तरह परिजनों ने रात बीतने का इन्तजार कर सुबह होते ही हर्रैया बभनान मार्ग पर शव को रखकर चक्का जाम करते हुये हर्रैया बभनान का मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित कर दिया,जिसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस प्रशासन ने परिजनो को समझाया बुझाने का प्रयास किया गया परन्तू बभनान नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड वासियों ने पुलिस प्रशासन कि एक नही सुनी, घण्टो तक बभनान हर्रैया मुख्य मार्ग बाधित रहा,और बडी मसक्कत के बाद उपजिलाधिकारी हर्रैया के मौजूदगी मे परिजनो को समझाया गया और उपजिलाधिकारी द्वारा यह अश्वासन देते हुये कहा कि सरकार से जो लाभ मिलता है उसके दिलाया जायेगा आप लोग आवागमन बाधित मत कीजिये,जिसको लेकर उपजिलाधिकारी हर्रैया और पैकोलिया थानाध्यक्ष एंव गौर थाना अध्यक्ष ने ढाढस बधाते हुये,परिजनो को समझाया बुझाया और शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने का बात कहा गया, फिलहाल परिजन एंव नगर पंचायत लोहिया नगरवासियों ने बाधित मार्ग को खाली कर दिया और पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक साहुल यादव के शव पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया गया है और शान्ति व्यवस्था बनायी जा चुकी है