इलाहाबाद हाई कोर्ट से बालीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को बड़ा झटका लगा जब हाईकोर्ट ने 8 साल पुराने
मामला को रद्द करने की मांग
वाली याचिका खारिज कर दी याचिका में आरोप पत्र को
चुनौती नहीं दी गई है इस अभाव में राहत नहीं दी जा सकती है
आरोप है कि रेमो ने गाजियाबाद के कारोबारी सतेन्द्र त्यागी को एक साल में
10 करोड़ वापस करने का
लालच देकर फिल्म में 5 करोड़ लगवाया था रुपया मांगने पर अंडरवर्ल्ड डॉन
प्रसाद पुजारी से धमकी दिलाई गई थी
राष्ट्रीय दैनिक अमित मेल प्रयागराज मीडिया प्रभारी