• दो माह पहले जिले की 03 सदस्यीय जांच टीम ने जांच एवं कार्यवाही के नाम पर किया था लीपापोती
  • डा० नजमुल इस्लाम पर इलाज में लापरवाही करने का लगा है आरोप
  • निष्पक्ष जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को किया जायेगा प्रेषित – डा०जीवन लाल सीवीओ सिद्धार्थनगर बस्ती – अपर निदेशक ग्रेड – 2 पशु पालन विभाग बस्ती मण्डल बस्ती डा० मेमपाल सिंह ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत संख्या – 40018524034080 के निस्तारण के लिए 03 सदस्दीय जांच टीम गठित किया था और 03 सदस्दीय जांच टीम को निर्देशित किया था कि 03 कार्य दिवस के अन्दर पीड़ित परिवार के घर जाकर उक्त प्रकरण की जांच कर निष्पक्ष जांच आख्या रिपोर्ट प्रेषित करें ।
    आपको बता दें कि प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी कप्तानगंज डा० नजमुल इस्लाम पर बीमार पड़िया के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा था डा० नजमुल इस्लाम एवं पैरामेट मनीष कुमार दूबे के लापरवाही से बीमार पड़िया की मौत हो गई थी । पीड़ित परिवार के पास डा० नजमुल इस्लाम और पैरामेट मनीष कुमार दूबे के द्वारा बीमार पड़िया के इलाज में लापरवाही का साक्ष्य मौजूद है ।
    सूत्रों कि माने तो 03 सदस्दीय जांच टीम ने भी डा० नजमुल इस्लाम एवं पैरामेट मनीष कुमार दूबे के खिलाफ पूर्व में किये गये 03 सदस्दीय जांच टीम ने जांच आख्या रिपोर्ट प्रेषित किया था लेकिन जिला पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश त्रिपाठी द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया था । जिला पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश त्रिपाठी द्वारा बीमार पड़िया के इलाज में लापरवाही करने वाले डा० नजमुल इस्लाम एवं पैरामेट मनीष कुमार दूबे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बजाए आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में उल्टी-सीधी रिपोर्ट लगाकर मामले को दबाने के प्रयास किया जा रहा था । पशु चिकित्सा अधिकारी डा० नजमुल इस्लाम ने भी जिला पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश त्रिपाठी द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण में गलत तरीके से जवाब दिया है । डा० नजमुल इस्लाम ने स्पष्टीकरण में जवाब दिया है कि पीड़ित परिवार को पशुओं की आकस्मिक चिकित्सा हेतु जारी हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल करने कहा गया था लेकिन शिकायतकर्ता / पीड़ित परिवार ने आकस्मिक चिकित्सा हेतु जारी हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल नहीं किया गया । शिकायतकर्ता / पीड़ित परिवार के पास डा० नजमुल इस्लाम एवं पैरमेट मनीष कुमार दुबे से पूरी घटना में की गई बातचीत का ऑडियो उपलब्ध है । तेज तर्रार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के आदेश को ठेंगा दिखाने वाले जिला पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश त्रिपाठी पर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है l अपर निदेशक ग्रेड -2 पशु पालन बस्ती मण्डल बस्ती डा० मेम पाल सिंह के निर्देश पर 03 सदस्यीय जांच टीम ने ग्राम पंचायत परसपुरा में पहुंच कर बीमार पड़िया के मौत मामले में जांच किया । जांच टीम में डा० जीवन लाल , मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर , डा० छेदालाल वर्मा , उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बांसी सिद्धार्थनगर एवं डा० अशोक कुमार त्रिपाठी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी खलीलाबाद सदर संतकबीरनगर नामित हुए थे । जांच टीम ने बताया कि पीड़ित परिवार और डा० नजमुल इस्लाम एवं पैरामेट मनीष कुमार दूबे से पूछताछ की गई और अन्य जानकारी ली गई । जांच पड़ताल एवं साक्ष्यों के आधार निष्पक्ष जांच आख्या रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जायेगा । जांच टीम के द्वारा प्रेषित जांच आख्या रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here